जालौन-जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने महिला कल्याण विभाग, मिशन वात्सल्य के तहत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय समिति, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की परामर्शी देखभाल समिति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जनपद स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने गत बैठक की कार्यवाही तथा उसके अनुपालन के साथ ही बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस इकाई के कार्यों मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 ,तथा सामान्य की समीक्षा पीएम केयर्स योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जनपद में गतिविधियां, वन स्टॉप सेंटर के कार्यों के बारे में विस्तार से समिति को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में अवयस्क लड़कियों के घर से पलायन को रोकने के लिए जगह जगह पर प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक के द्वारा ग्राम स्तर पर ग्राम न्यायालय स्तर पर तथा ब्लॉक स्तर पर महिला व बालिका चौपाल का आयोजन एवं समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय बेटा बेटी में लिंग भेद न करने के लिए तथा उन्हें नैतिक रूप से जागरूक करने के लिए एक सत्र का आयोजन किया जाए।
महिला अंबालिका जन चौपाल में पुलिस विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित करें ताकि मिशन शक्ति के सफल कार्यान्वयन में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित हो तथा इस संवेदनशील मुद्दे को प्रभावी तरीके से परामर्श के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाए।
बालक बालिकाओं को समय-समय पर इन पहलुओ के लिए सेंसटाइज किया जाए ताकि वे घर से असमय पलायन न करें तथा उनके बेहतर जीवन के लिए विकल्प सुझाव दिए जाएं ताकि उनके जीवन में विचलन ना आने पाय वह समाज व परिवार के लिए नजीर बने।
बालिकाओं की समस्याओं को सुनेंगे प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक तथा उनके समस्याओं के निदान के लिए उनकी सेवाएं आमजन को सुलभ होगी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा, परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जेल अधीक्षक नीरज देव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति ,जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सतीश चंद्र तथा सदस्य विनीता बाथम, गरिमा पाठक, एस के चौधरी, राजपाल, संरक्षण अधिकारी जूली खातून ,विशेष किशोर पुलिस इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार ,महिला थाना अध्यक्ष पूनम यादव चाइल्ड लाइन तथा विमलेश आर्य बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा महिला कल्याण विभाग से रचना कुशवाहा,सुरेश कुमार ,पद्माकर, राहुल,आदर्श ,जितेंद्र, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.