० राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर कांग्रेसियों में दिखा आक्रोश

उरई (जालौन)। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म किए जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी के द्वारा चलाई जा रही संकल्प सत्याग्रह पूरे उत्तर प्रदेश में संकल्प सत्याग्रह जनपद जालौन में चलाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने की उन्होंने अपने भाषण में कहा की राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करना यानी कि लोकतंत्र की हत्या करना हम किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं लड़ते रहेंगे जब तक जान में है जान ( डट कर लड़ेंगे) उर्मिला सोनकर खाबरी जिला पंचायत सदस्य ने कहा राहुल गांधी जी दलितों पिछड़ों और बहुजन की लड़ाई लड़ रहे हैं और बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए आनन-फानन में उनकी आवाज को दबाने के लिए संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई है, जिससे वह संसद में सवाल न पूछे बीजेपी की यह तानाशाही नहीं चलेगी इस तरह यह लोकतंत्र की हत्या है जिसको देश ही नहीं पूरा विश्व देख रहा है कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुई है।


इस अबसर पर अब्दुल कदीर शकुंतला पटेल, अनुज मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, अशरफ जावेद, रामकिशोर पुरोहित, सरिता आनंद, आजाद उद्दीन, राजेश प्रजापति, अमित पांडेय, मो. युनुस, कुँवर सिंह कुशवाह, डॉ. हेमंत रिछरिया, सुरेश शांडिल्य, कमल दोहरे, राघवेंद्र तिवारी, अनिल यादव, अंशुल शुक्ला, देवेंद्र सेंगरअयूब अंसारी, राजेश चौधरी, चौधरी श्याम सुंदर, रामकुमार गुप्ता, राममनोहर यादव, सुधीर शर्मा, रामहेत शर्मा, भुवन त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, गोविंद वल्लभ गौतम, माता शांतिनगर, इं. मनमोहन जाटव आदि मौजूद रहे।