स्वयंसेवकों ने एनएसएस शिविर में मतदाताओं को किया जागरूक

जालौन। एनएसएस शिविर में युवा जो भी सीखें और समझें उसे आत्मसात कर समाज को एक दिशा देने का प्रयास करें। यह बात सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित एनएसएस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम सना अख्तर ने कही। उधर कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
सेठ वीरेंद्र कुमार स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सना अख्तर एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बलराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्लन कर किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उददेश्य पिछड़े क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को समझना और श्रम के माध्यम से उन समस्याओं का निस्तारण करना है। शिविर में भाग लेने वाले छात्र इस उददेश्य से भाग लेते हैं तो वह समग्र समाज को एक दिशा दे सकते हैं। तहसीलदार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरूआत वर्ष 1965 में हुई। एनएसएस कैंप से छात्र.छात्राओं में समाजसेवाए आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना जाग्रत होती है। महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. नितिन मित्तल ने कहा यह कैम्प छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ.साथ उन्हें प्रत्यक्ष रूप से समाज से जोड़ता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉण् अवनीश दीक्षित ने किया। इस मौके पर दीपक मित्तल ए प्राचार्य रविंद्र सिंहए डा. सोमेन्द्र श्रीवास्तवए अवधेश दीक्षितए श्रीकृष्ण कोष्ठाए डा. ओसफ अंसारीए डा. सचिन अवस्थीए चंद्रभान मिश्राए राघवेंद्र पटेलए राजकुमार याज्ञिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.