कालपी(जालौन)। खानकाह मोहम्मदिया कालपी में तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरुआत इस्लामी एवं तिरंगा झंडा फहरा कर हुई। दरगाह परिसर में पहली रात को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का प्रोग्राम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। दूर दूर से आये शायरों ने नात पाक सुना कर श्रोताओं की जमकर वाहवाही बटोरी।दरगाह परिसर में सज्जादा नशीन मौलाना ग्यासुद्दीन मियां की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में मुबारक हुसैन झारखंड, अब्दुल वशी मुंबई, शब्बीर एहसान धनवाद, अजमत भागलपुरी, अजहर नूरी, सैफ रजा ने अपने-अपने कलामो तथा शेरो शायरी को प्रस्तुत करके अकीदत मन दो तथा श्रोताओं की जमकर बाबई बटोरी।
कालपी(जालौन) शायरों ने ऑल इंडिया नातिया मुशायरा में रात भर किये कलाम पेश
