उरई(जालौन)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रभु दयाल पाल ने बताया कि मोहल्ला पुराना रामनगर ईदगाह के पीछे से बाल्मीकि बस्ती से होकर नदी के ऊपर बनी हुई पुलिया के जाम होने के कारण गंदा एवं दूषित पानी मोहल्ले में भरने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई को दिए गए ज्ञापन में डा प्रभु दयाल पाल एवं मोहल्ले के तमाम लोगों ने अवगत कराया कि मोहल्ला पुराना रामनगर ईदगाह के पीछे से बाल्मीकि बस्ती से होकर नदी नाला के ऊपर बनी हुई पुलिया करीब 1 महीने से जाम पड़ी हुई है जिसके कारण नाले का गंदा पानी ईदगाह के बस्ती के में और नाले के दूसरी तरफ मोहल्ला नया पाठक पुरा बस स्टैंड की ओर गंदा और दूषित पानी आम नागरिकों के घरों के बाहर तक पहुंच रहा है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है और सड़ांध छोड़ रहा गंदा पानी लोगों में आंत्र शोथ एवं डायरिया जैसी बीमारी को बढ़ावा दे रहा है उन्होंने अधिशासी अधिकारी से अभिलंब पुलिया की सफाई करा कर नाले की सफाई कराने की मांग की है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
कूड़ा करकट से नाले की पुलिया हुयी जाम, घरों तक पहुंचा गंदा पानी
Related Posts
जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसान दिवस…
जालौन-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील कोंच के ग्राम मऊ में मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने तहसील कोंच के ग्राम मऊ में मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।…