कालपी(जालौन)। उर्स आलिया मोहम्मदिया के दूसरे दिन सोमवार को इस्लामिक परचम लहराते हुए शान और शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी कालपी की सड़कों से निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदत मंदो का विभिन्न संगठनों के द्वारा जगह जगह स्वागत करके हिंदू मुस्लिम सदभाव की मिसाल पेश की।
प्राचीन परंपराओं के अनुसार नगर के विभिन्न मदरसों के बच्चे, धार्मिक कमेटियों के कार्यकर्ता अपने अपने झंडे तथा बैनर लेकर छोटे बड़े वाहनों के साथ मोहल्ला रावगंज स्थित हजरत मखदूम साहब के आस्ताने में एकत्रित हुए। खानकाह मोहम्मदिया दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद गयासुद्दीन मियां के नेतृत्व में इस्लामी परचम लहराते हुए विशाल जुलूस मोहम्मदी शुरू हुआ। महमूदपुरा, दुर्गा मंदिर चौराहा, बाईपास, हरीगंज चौराहा, जुलैहटी चौराहा, फुल पावर, टरननगज बाजार, बिजलीघर होते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी शाम 7 बजे खानकाह शरीफ की दरगाह में पहुंचा। अनुशासित ढंग से जुलूस-ए मुहम्मदी में चल रहे अकीदत मंत्र अपने प्यारे नबी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम, गौस पाक, हिंदलवली ख्वाजा गरीब नवाज, आला हजरत बरेलवी, मीर मोहम्मद तिर्मीजी की शान में कसीदे पढ़ते हुए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।


इन्सेट-
राजनैतिक व गैरराजनैतिक संगठनों ने किया स्वागत
उर्स मोहम्मदी का स्वागत करने के लिए रूट में जगह-जगह कई संगठनों के द्वारा अपने अपने बैनर लगाकर कार्यकर्ता अकीदत मंदो का स्वागत करने में जुटे रहे। फुलपावर चौराहे में सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, सभासद अरविंद यादव, शिवबालक सिंह यादव, शिवम यादव, सभासद इमरान अंसारी आदि के द्वारा स्वागत किया गया। सभासद इमरान अंसर ने अपने साथियों सहित जुलूस में शामिल लोगों का शरबत पिलाकर स्वागत किया।
इन्सेट-
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
उर्स मोहम्मदी तथा जुलूस को मद्देनजर रखकर प्रशासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए थे। कालपी नगर में कई थानों की फोर्स की तैनाती जगह जगह की गई थी। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाल जितेंद्र कुमार, आदित्य सुंदर, सुरेंद्र सिंह परिहार, एस. के पटेल, जितेंद्र कुमार, हलीम ख़ान आदि पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान जुलूस ए मोहम्मदी के आगे पीछे चल रहे थे। इस दौरान खुफिया विभाग के कर्मचारी भी बराबर सक्रिय रहे।