कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद में तैनात नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत बस्तेपुर गौशाला का निरीक्षण किया उनके साथ मे कुठौंद पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष राजपाल ने गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला में कुछ बीमार गोवंशो का खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने अपने सामने इलाज करवाया एवं गौशाला में साफ सफाई एवं चारे की व्यवस्था को देखा जो मौके पर सही पाई गई
गौशाला में गोवंशो के आपस में लड़ जाने से एक गोवंश घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तो उसको खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने गौशाला में उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि बीरपाल दोहरे से गोवंश को भूम दफन करने के लिए कहा जिसको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल दोहरे ने भूमि दफन करवाया वहां पर तैनात केयरटेकर राम सिंह, दिग्विजय, आदि से खंड विकास अधिकारी ने कहा कि हम किसी भी समय गौशाला का निरीक्षण करने आ सकते हैं इसलिए गौशाला की साफ-सफाई एवं चारे की व्यवस्था एकदम दुरुस्त रखें