कालपी(जालौन) संतो एवं महापुरुषों ने अमन का दिया पैगाम: अतीक

 

0अकीदतमंदों ने फूल चादर चढ़ाकर समाज तथा मुल्क की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

कालपी(जालौन)। नगर के मोहल्ला उदनपुरा में स्थित हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का 140 वां सालाना उर्स का कुल की रस्म के साथ धूमधाम पूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
तीन दिनो तक आयोजित कार्यक्रम की दूसरी रात में दरगाह परिसर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष शाहिद अली नूरी ने दीवान अतीक सिद्दीकी सीनू, परवेज कुरैशी एडवोकेट आदि का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। दीवान अतीक सिद्दीकी ने कहा कि सूफी, संतों तथा महापुरुषो ने मुल्क में अमन का पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि सूफी संतों के बताए हुये रास्ते में चल कर सदभाव कायम रखें। पार्टियो ने महफिल में कव्वालियां प्रस्तुत की। पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, सभासद अरविंद यादव, हसीब अंसारी, शकील अंसारी, मुकीम अंसारी,असलम, परवेज कुरैशी, दानिश दीवान,अजहर बाबा, एनुल हसन मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे। गुरुवार की सुबह दरगाह परिसर में कुरान ख्वानी, फातिहा तथा कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कालपी इमाम कारी शमशुद्दीन रहमानी तथा संचालन पप्पू द्वारा किया गया। अकीदतमंदों ने फूल चादर चढ़ाकर समाज तथा मुल्क की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.