कोंच(जालौन)। बीते 24 घण्टे से नगर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त चल रही थी जिसके कारण नगर वासी काफी परेशानियों से दो चार हो रहे थे और विद्युत के द्वारा किये जाने बाले कार्य ठप्प पड़े थे वहीं नगर में पेयजल आपूर्ति विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण नहीं हो पा रही थी जिसके कारण नगर वासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे थे और सुबह से ही हैंड पम्प व कुओं पर लम्बी लम्बी लाइने देखने को मिल रहीं थी क्योंकि विद्युत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है जिसके कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है और बीते 24 घंटे से बत्ती गुल चल रही है। जब नगर वासियों की परेशानियों को बढ़ता हुआ अधिकारियों ने देखा तो प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और उपजिलाधिकारी के के सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी शेलेन्द्र बाजपेयी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए पड़री पॉवर हाउस पहुंच गए और विद्युत ठेकेदार से वार्ता करने के उपरांत बिधुत आपूर्ति बहाल करायी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।