कालपी(जालौन)। नगरीय निकाय की निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के साथ ही कालपी नगर में बूथों में 11-17 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
विदित हो कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद में नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करने के लिए 25 वार्डाे में 55 बीएलओ को तैनात किया गया है। बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र निर्वाचक नामावली के साथ बूथों में तैनात हैं। नये मतदाताओं के नाम शामिल करने, अपात्र एवं मृतक मतदाताओं के नाम काटने तथा नाम संशोधित करने के लिए दावा तथा आपत्तियां निर्धारित फार्माे में जमा कराये जा रहे हैं। तहसीलदार सुशील कुमार सिंह तथा बीआरसी प्रभारी शशांक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने, घटाने तथा संशोधन करने के लिए दावा तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए सभी बूथों में बीएलएओ को तैनात कर दिया गया है। तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बूथों का निरीक्षण करके जिम्मेदारों को प्रभावी निर्देश दिए।