कोंच(जालौन)। नदीगांव रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन डॉ केदार नाथ की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें विषयवार 6 सूत्रीय बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आम सहमति बनाकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि उरई फीडर की 11 हजार की बिधुत लाईन जर्जर हालत में है जो तेज हवा से टूट जाती है जिसके कारण कभी भी भारी क्षति होने की संभावना बनी रहती है वहीं ग्राम सिमिरिया में 11 हजार की बिधुत लाईन ग्राम से ही होकर निकली है जिसे ग्राम के बाहर से डलवाया जाए और अंडा फीडर एवं कोंच से जालौन फीडर और क्योलरी कोच फीडर की बिधुत लाइनें खराब व जर्जर स्थिति में हैं जिन्हें शीघ्र बदलवाया जाए वहीं सिचाई के लिए नहरों को 15 मार्च तक चलवाया जाए और गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब हेण्डपम्पों को सही करवाया जाए वहीं पाला पड़ने से रवि की फसलों को नुकसान हो गया था जिनका बीमा शीघ्र दिलवाया जाए वहीं नमामि गंगे पेयजल योजना के अंतर्गत ग्रामों में लाईन बिछाई गई है जिसके कारण ग्रामों के रास्ते टूट फुट गए हैं जिनकी मरम्मत करवाई जाए वहीं गल्ला मंडी कोंच में कुछ गल्ला व्यापारियों द्वारा किसानों के अनाजों की नाजायज तुलवाई की जाती है जिनकी जांच कराकर उन्हें तत्काल बंद करवाया जाए वहीं बैठक में उपस्थित किसानों से अपील करते हुए कहा कि जंतर मंतर मैदान दिल्ली में होने वाली किसान पंचायत में हजारों की सँख्या में किसान 19 मार्च 2023 को ट्रेन द्वारा छपरा ट्रेन से कानपुर पहुंचकर दिल्ली जाने का कार्य करेंगे जोसमें दिनांक 20 मार्च 2023 को दिल्ली में होने वाली किसान पंचायत में सम्मलित हो सकें इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भगवान सिंह कुशवहा सुरेन्द्र पाल सिंह गनेश प्रसाद पटेल रामदीन चंद्रपाल सिंह रामदास प्रमोद कुमार चित्तर श्याम सुंदर काली चरन भगवानदास रामकृपा धर्मजीत पाल बीरेन्द्र सिंह जगदीश प्रसाद शिवराम बिजय सिंह राकेश कुमार सुनील कुमार राम कुमार ग्याप्रसाद कुशवाहा सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।