सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन की पुलिस होली पर हुयी गंभीर कर रही हर जगह गोष्ठी

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत  जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सम्भ्रान्त/प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी किये जाने के अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 05.03.2023 को जनपद के क्षेत्राधिकारी उरई द्वारा थाना कोतवाली उऱई क्षेत्र के ग्राम ग्राम रूरा अड्डू व मोहल्ला काशीराम में थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा ग्राम इकलासपुरा में थाना कोटरा पुलिस द्वारा ग्राम सैदपुर, ग्राम गुमावली थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर में थाना सिरसाकलार द्वारा ग्राम हथना बुजुर्ग मे क्षेत्राधिकारी कालपी द्वारा थाना चुर्खी के ग्राम बाबई कोतवाली कालपी पुलिस द्वारा ग्राम मैनूपुर में थाना कदौरा पुलिस द्वारा ग्राम मरगाया थाना आटा पुलिस द्वारा ग्राम बीजापुर , सैदपुर , सुनेहटा , करमेर, रिरूवा क्षेत्राधिकारी कोंच द्वारा कोतवाली कोच के ग्राम धुसिया में थाना कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा ग्राम लोना थाना नदीगांव पुलिस द्वारा ग्राम भकरौल और ग्राम हीरापुर थाना एट पुलिस द्वारा थाना कैलिया पुलिस द्वारा ग्राम बेडा में थाना माधौगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम गोपालपुरा, ग्राम गढ़ा थाना रेढ़र पुलिस द्वारा ग्राम गोवर्धनपुरा, ग्राम खैरावर, ग्राम सुलखना और ग्राम पैजनिया, अतरेहटी थाना रामपुरा पुलिस द्वारा ग्राम हमीरपुरा, ग्राम जमालपुरा, ग्राम मुहब्बतपुरा और ग्राम उदोतपुरा जागीर, राठौरनपुरा में थाना गोहन द्वारा ग्राम चाकी में धर्मगुरूओं/गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों आदि के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई एवं सभी से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका यथासम्भव निस्तारण किया गया ।


आमजनमानस से अपील की जाती है की आपके क्षेत्र में होने वाली गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित हों जिससे जनता व पुलिस के बीच के सम्बन्धों को मधुर बनाया जा सके ।

ये भी पढ़ें :

आर्यावर्त्त बैंक मंडी ने दिलाया 05 लाख का बीमा क्लेम

AMIT KUMAR

जालौन-ग्राम गायर में सोशल डिस्टेंसिस का पालन कराते हुए राशन वितरण किया गया।

AMIT KUMAR

घर-घर जाकर रक्तकर्णिका फाउंडेशन की टीम ने बांटे मास्क 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.