जालौन। सोमवार को नगर में संचालित प्राइवेट स्कूल, कॉलेजों में होली खेली गई। छात्र, छात्राओं के साथ अध्यापकों ने भी रंग व गुलाल के साथ होली खेली और होली की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को होलिका दहन होना है। स्कूल कालेजों की सोमवार से होली का अवकाश हो रहा है। त्योहार से पूर्व सोमवार को एसबीडीएम इंटर कॉलेज, एनएसटी स्कूल, आनंदीवाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज, एमएलबी इंटर कालेज, एमएल कांवेंट, डीडी मैमोरियल, सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल समेत सभी स्कूल, कालेजों में होली खेली गई। छात्र, छात्राओं में रंगों के त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखा। होली खेलने के लिए स्कूल की ओर से अबीर गुलाल की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद भी बच्चे घरों से रंग व अबीर लेकर पहुंचे थे। बच्चों ने स्कूलों में जमकर होली खेली और आपस में होली की शुभकामनाएं दी एवं फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की।