सोनी न्यूज़
Uncategorized जालौन

अब बरसात में नहीं होगी परेशानी,बस्तेपुर प्रधान द्वारा कराया जा रहा सीसी निर्माण कार्य

कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत बस्तेपुर प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पुष्पेंद्र के घर से मेन तक खड़ंजा लंबाई लगभग पचास मीटर एवं नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कारीगर अजय कुमार लालपुरा एवं मजदूर जितेंद्र कुमार, श्याम सिंह, काशीराम, अवधेश कुमार, राज कुमार, अश्वनी कुमार, श्याम बाबू, अजय पाल, श्रीकृष्ण, जगदीश सिंह आदि ने बताया कि बरसात में यहां पर निकलने में परेशानी होती थी इसलिए ग्राम पंचायत के द्वारा इस काम को जरूरी समझते हुए करवाया जा रहा है। वहां उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल दोहरे ने बताया कि गांव में जितने भी जरूरी कार्य करवाने है उनको अतिशीघ्र पूरा कराया जाएगा और इसके पहले भी जो जरूरी कार्य करवाने थे वह करवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें :

मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी के चलते बढ़ी ठंडक

Ajay Swarnkar

यूपी बजट में दलितों के 2806करोड़ रूपये का सीधा डायवर्जन,दलितों को सीधेतौर पर कोई लाभनहीं? कुलदीप बौद्ध

Ajay Swarnkar

जगम्मनपुर से बाबासाहब मंदिर कंजौसा तक सीसी सड़क दोहरीकरण का शिलान्यास

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.