सोनी न्यूज़
जालौन

जांच टीम ने मेडिकल कालेज में संसाधनों,शैक्षणिक व्यवस्थाओं का किया भौतिक निरीक्षण

उरई(जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन उरई में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हेतु अनंतिम सम्बद्धता की निरंतरता बनायें रखनें-विस्तार हेतु किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की टीम द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे से संस्थान में समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा कालेज में एनएमसी मानकों के अनुरूप छात्र-छात्राओं के पठन पाठन हेतु उपलब्ध समस्त संसाधनों, शैक्षणिक व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। टीम नें सभी फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति के साथ ही उनकी सेवा से सम्बन्धित फार्म डेक्लेरेशन फार्म एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्रों को जमा किया। समिति द्वारा मेडिकल कालेज में मरीजों को प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सेवा तथा शैक्षणिक कार्यों हेतु उपलब्ध फैकल्टी सदस्यों की संख्या के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम की निरंतरता को बनायें रखनें के लिए अग्रिम आदेश निर्गत किये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान डा. प्रशांत भट्नागर सहायक आचार्य, फिजियोलाजी विभाग, डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, डा. चरक सांगवान, डा. विशाल अग्रवाल, डा. जीतम राजपूत, डा. प्रीति कैनाल इत्यादि समस्त सीनियर चिकित्सा शिक्षकों से साथ ही समस्त सीनियर रेजीडेंट एवं जूनियर रेजीडेन्ट एवं अन्य कार्यालय कार्मिक उपस्थित उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-कोविड-19 महामारी को देखते हुए पीरो वाली मस्जिद पर नहीं लगेगा मेला

AMIT KUMAR

पंजाब की तर्ज पर अब जालौन में भी किसानों ने किया चक्का जाम,प्रशासन के माथे पर छलका पसीना

Ajay Swarnkar

जालौन-खेत में गाय भगाने पर दबंग ने किया कुल्हाड़ी से हमला।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.