उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जनपद के 10 विद्यालय में
स्मार्ट क्लास के लिए संचालन हेतु स्मार्ट टीवी का जिलाधिकारी कार्यालय में वितरण किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी परिवर्तित होगा और बच्चे को भी पढ़ने में एक अलग आनंद की अनुभूति होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि संजय पाण्डेय, चार्टर्ड अकाउंटेंट औरैया द्वारा दस स्मार्ट टीवी बेसिक शिक्षा विभाग को दान स्वरूप प्रदान की गई हैं। जिलाधिकारी ने दस स्मार्ट टीवी प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा, कन्या प्राथमिक विद्यालय पिपरी गहरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय हदरुख कम्पोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय मदनेपुर कम्पोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिहोना, प्राथमिक विद्यालय बिजवाहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलउवा जागीर, प्राथमिक विद्यालय ककहरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टिहर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिंडारी में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु वितरित की।