उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत संचालित पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत झांसी रोड एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता सोसायटी के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र प्रबंधक चंद्रेश यादव से प्रशिक्षण के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की जिसमें श्री यादव ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर हेल्थकेयर सेक्टर के जनरल डयूटी कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 33 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है व 22 प्रशिक्षणार्थियों का डेमो क्लास संचालित है।जिलाधिकारी महोदया ने प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता की गयी तथा उनके रहने, खाने व प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि रहने, खाने की व्यवस्था ठीक है व प्रशिक्षण भी गुणवत्तापूर्ण प्रदान कराया जा रहा है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु टेबलेट भी दिये गये है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों की सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी की एवं निर्देशित किया कि प्रशिक्षणार्थियों की सुरक्षा का पूर्णतः ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रबंधक को निर्देशित किया कि वह गर्ल्स हास्टल में व्यवस्थाओं की ठीक करें, साथ ही निर्देशित किया कि सम्पूर्ण प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण कराते हुए प्रशिक्षणोपरान्त प्रशिक्षणार्थियों का शत-प्रतिशत सेवायोजित कराया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन डा. नूपुर कश्यप, एमआईएस मैनेजर कपिल नामदेव, सहायक मु. तौफीक अहमद व केन्द्र प्रबंधक चंद्रेश प्रताप सिंह यादव उपस्थित रहे।