कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना परिसर ने होली के त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिला अधिकारी सना अख्तर मंसूरी, क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे, थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी, उपनिरीक्षक रिंकू सागवान, उप निरीक्षक विनीत कुमार, उपनिरीक्षक शिव रतन सिंह, उप निरीक्षक सर्वेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार ने पीस कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। पीस कमेटी की बैठक में बोलते हुए उप जिला अधिकारी सना अख्तर मंसूरी ने हिंदू मुस्लिम एकता के साथ होली महोत्सव एवं शबे बरात के पावन पर्व पर इस रंग भरे त्यौहार को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहां कि एक वर्ष में होली महोत्सव मिलन समारोह आता है। जो एक दूसरे से हिल मिलकर अबीर गुलाल लगाकर गले मिले हिंदू हो या मुस्लिम आपस में सभी भाई भाई है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुस्लिम भाइ सिंगल माइक लगाकर धीमी गति से नमाज अदा करें कब्रिस्तान पर जाकर रोशनी का धाता पढ़ें और हिंदू भाई मिलजुल कर अपने त्यौहार को मनाए इसमें मिलजुल कर होलिका दहन एक स्थान सुनिश्चित कर पूरा गांव एकत्रित होकर इस त्यौहार को मनाएं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने जानकारी देते हुए सभी को बताया कि पुलिस आप सभी की मित्र हैं। आप सबके साथ इस त्यौहार को पूरी मुस्तैदी के साथ बनवाया जाएगा अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर अवगत कराएं या मुझे जानकारी दें ताकि हम आपकी भरपूर तरीके से मदद कर सकें आपका त्यौहार रंग गुलाल भरा त्यौहार दिखाई दे और पुलिसकर्मी आपकी मदद करने पहुंचे उनकी वर्दी पर कीचड़ व रंग ना डालें और अपना त्यौहार शांति पूर्वक मनाए थाना प्रभारी निरीक्षक ने आए हुए सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों ग्राम प्रधानों से अपील की कि आप लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में होली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाएं त्यौहार मनाते समय अगर कोई अराजक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन पूरे तरीके से त्यौहार मनवाने के लिए तत्पर तैयार है और उन्होंने बताया कि डीजे ना बजने दे जिससे हुड़दंग न हो पाए इस मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमित नीखरा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम आसरे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान मनीष कुमार शुक्ला हर शंकर पुर, नरेंद्र कुमार तिवारी केथवा प्रधान, गंभीर सिंह कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि टोन, डॉ महेश कुमार प्रधान बिचोली, वीरपाल दोहरे प्रधान प्रतिनिधि बस्तेपुर, पंडितपुर प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह चंदेल, प्रधान प्रशांत कश्यप, प्रधान अभय सिंह, प्रधान विनोद कुमार राठौर, मोहम्मद हाजी, अवधेश कुमार वर्मा प्रधान, नरेंद्र महंत प्रधान, भारत सिंह प्रधान प्रतिनिधि मदारीपुर, शैलेंद्र कुमार, अमित कुमार, क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक इस मौके पर मौजूद रहे।