पाताल तोड़ कुओं के जल के उचित प्रबंधन का पर्यटन की तैयार की रणनीति
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास खण्ड- नदीगांव क्षेत्रान्तर्गत पाताल तोड कूप से निकलने वाले जल के उचित प्रबन्धन एवं जनपद में पर्यटन स्थल के विकास के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जालौन माता मन्दिर तक पहुंच मार्ग एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में विकास करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अपर मुख्य अधिकारी एवं अभियन्ता जिला पंचायत के साथ भ्रमण कर दस दिवस के अन्दर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, इसी के साथ-साथ पचनंदा एवं शलाघाट को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कोच कृष्ण कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय वर्मा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पचनंदा एवं शलाघाट को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने पर प्रशासन ने किया विचार
