रामपुरा(जालौन)। नगर पंचायत की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 16 गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी कराई। जिनमें एक मुस्लिम व 15 हिदू जोड़ा अपने धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे।
आदर्श नगर पंचायत में सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह व ईओ राजीव कुमार द्वारा प्रत्येक जोड़े को सामग्री किट, प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किये गए। चेयरमैन व ईओ द्वारा कन्याओं का कन्यादान लिया गया। निवर्तमान चेयरमैन ने बताया कि उक्त योजना अन्तर्गत शासन की ओर से प्रत्येक कन्या के लिये 51,000 रुपये धनराशि व्यय की जाती है। जिसमें से 35,000 रुपये कन्या के खाते में नकद, दस हजार रुपये की आवश्यक बर्तन, कपड़े, बिछुए पायल आदि पर एवं 6,000 रुपये भोजन एवं विवाह व्यवस्था के लिए व्यय किये जाते हैं। ईओ राजीव कुमार ने बताया कि शासन की उक्त योजना गरीब परिवारों के लिए काफी लाभदायक है। इससे गरीब के बेटी के हाथ समय पर पीले हो जाते है।
इंसेट–
एक नगर पंचायत ऐसी भी…..
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे उपहारों से हटकर आदर्श नगर पंचायत ने एक आदर्श नीति के अनुरूप निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह व अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अपनी तरफ से वरवधू को उपहार स्वरूप अपनी ओर से अतिरिक्त उपहार दिए तथा नवजोड़ों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, ईओ राजीव कुमार, लिपिक मैथलीशरण, सहायक लिपिक जितेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, महेन्द्र तथा नगर के निवर्तमान सभासदों के साथ समाजसेवी मौजूद रहे।