सोनी न्यूज़
जालौन

कालपी में रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत रेल लाइन का किया निरीक्षण

0 झांसी से कानपुर रेलखंड दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने से ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद
कालपी(जालौन)। वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा नव दोहरीकृत रेल लाइन झांसी-कानपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान की मौजूदगी 126 किमी की रफ्तार से ट्रायल के लिए ट्रेन दौड़ाई गई। दोहरीकरण लाइन स्थापित होने से निकट भविष्य में रुट में ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है। इससे कालपी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
मुख्य परियोजना प्रबंधक केके तलरेजा, डीआरएम आशुतोष कुमार के साथ रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान के द्वारा कई स्थानों में वृक्षारोपण करके धरती को हराभरा करने का संकल्प लिया। संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से जायजा लिया तथा ठेकेदार कम्पनी विष्णु शरण एंड कंस्ट्रक्शन कांति इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की जमकर सराहना की। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड में सभी प्रकार के नए संस्थापनों का जायजा लिया। निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 126 किमी प्रति घंटा की अधिक रफ्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी देखीद्यरेल संरक्षा आयुक्त के मुताबिक दूसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर रेल खंड पर गाड़ियां के सञ्चालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि झांसी मंडल के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत तथा मलासा-लालपुर-पामान 17.96 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूर्ण होते ही यह 205.86 किलोमीटर का रेल खंड रेल यातायात के लिए उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, अनुराग, मंडल रेल प्रबंधक, आशुतोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक केके तलरेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस मौके पर उसरगांव-कालपी- चैंरा (13.59 किलोमीटर) रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें :

जालौन-बड़ी माता मंदिर से कामाक्षा माता मंदिर तक 30 जनवरी को निकलेगी चुनरी यात्रा-पुष्पेंद्र सिंह यादव

AMIT KUMAR

जालौन-रक्तदान कर बचाएं दूसरों की जान-ममता स्वर्णकार

AMIT KUMAR

जालौन-जिलाधिकारी ने इकलासपुरा मोड़ स्थित अस्थाई नवीन गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.