कालपी(जालौन)। स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधिक मामले में वांछित चल रहे एक पट्टाधारक को कालपी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि गत 30 जनवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस, क्षेत्राधिकारी डा. देवेन्द्र पचैरी, खनन अधिकारी मुकेश मिश्रा की टीम ने ओवरलोडिंग व अवैध मौरम खनन तथा परिवहन के अभियान में खण्ड सख्यां 14 के पट्टा धारक मकसूद अहमद पुत्र नसीम अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वालटोली हमीरपुर समेत सात लोगों के विरुद्ध धारा 379,411,420,467,34 आईपीसी व उत्तर प्रदेश खनिज अपरिहार्य नियमावली 3/58/72 व 4/21 खान खनिज अधिनियम 3ध्4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें ट्रक संचालकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इस अपराधिक मामले में हमीरपुर जनपद स्थित बडागांव के खण्ड संख्या 14 के संचालक मकसूद अहमद पुत्र नसीम अहमद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वालटोली हमीरपुर फरार चल रहा था। मंगलवार की सुबह जोल्हूपुर मोड़ में क्षेत्राधिकारी डा देवेन्द्र पचैरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिह, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र ने पुलिस बल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा खनन पटटा धारक के खिलाफ कार्यवाही से अवैध बालू खनन वालो में हडकम्प मच गया।