कोंच(जालौन)। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन की नगर इकाई ने दिन मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वेरेस्टर असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली सरकारी आवास पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा पत्थरों से हमला किया गया। जिससे खिड़की शीशे आदि क्षति ग्रस्त हो गए और इसके पूर्व भी उनपर गोलियों से जान लेवा हमला हो चुका है। लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी तक कोई सुरक्षा नहीं बढ़ायी। वहीं बीते दिनों कानपुर देहात में हृदय विदारक घटना में मां बेटी जलकर मर गयीं जिसमें दोषी अधिकारी अभी तक गिरफ्तार नहीं किये गए और न ही परिवार को आर्थिक सहायता दी गयी। वहीं बीते दिनों राजस्थान निवासी जुनेद और नासिर को हरियाणा में जिंदा जलाकर मार डाला गया लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया। एमआईएमआईएम की नगर इकाई ने महामहिम से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में हमारी पार्टी द्वारा संबैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष सलमान कुरैशी बरिष्ठ पत्रकार सिराजुद्दीन काजी चांद काजी उवैश मसूदी इरशाद कुरैशी आसिफ कुरैशी वाहिद बरिष्ठ पत्रकार अतुल चतुर्वेदी वीर सिंह कुशवाहा चिराग हुसैन अयाज अहमद ददवल सिंह कुशवाहा अवनेश तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
