सोनी न्यूज़
जालौन

उरई(जालौन)कृषि फीडरों के विभाजन की कार्यवाही त्वरित गति से की जा रही है : आरके यादव

उरई(जालौन)। अधीक्षण अभियन्ता आरके यादव ने बताया कि विद्युत वितरण मण्डल, जनपद के अन्तर्गत कुल 21 कृषि फीडरों का विभाजन करने का कार्य सम्पादित किया जा रहा हैं। अभी तक 04 कृषि फीडरों का विभाजन कर दिया गया है। जिससे पूर्व के चार फीडरों की अतिभारित समाप्त हो गयी है। शेष 17 कृषि फीडरों के विभाजन का कार्य तीव्र गति से सम्पादित किया जा रहा हैं जिसे जल्द से पूर्ण कर लिया जायेगा। चार कृषि फीडरों के विभागजन होने से निम्न ग्राम आच्छादित हुये है उपखण्ड कार्यालय का नाम विद्युत वितरण उपकेन्द्र उरई ग्रामीण, उपकेन्द्र का नाम 33/11 के0वी0ए0 उपकेन्द्र कुकरगांव से लाभान्वित ग्राम कुकरगांव, खजुरी, हरक्का, बीरपुरा, मंगराया, बोहदपुरा, उपखण्ड कार्यालय का नाम विद्युत वितरण उपकेन्द्र उरई ग्रामीण, उपकेन्द्र का नाम 33/11 केवीए उपकेन्द्र बाबई फीडर चुर्खी के लाभान्वित ग्राम रनियां, सरसई, चुर्खी, बड़ी नादई, छोटी नादई, पाल की खेर, स्वरूपुर, उपखण्ड कार्यालय का नाम विद्युत वितरण उपकेन्द्र कालपी, उपकेन्द्र का नाम 33/11 केवीए उपकेन्द्र न्यामतपुर के फीडर गाजीपुर के लाभान्वित ग्राम न्यामतपुर, ईंगुई, कोड़ा किरारी, जरारा, खरगुई मुस्तकिल, खरगुई दुबारा, उपखण्ड कार्यालय का नाम विद्युत वितरण उपकेन्द्र कालपी, उपकेन्द्र का नाम 33/11 के0वी0ए0 उपकेन्द्र कोंचनाका उपकेन्द्र हरदोई के लाभान्वित ग्राम मड़ोरा, बजीदा, उसरगांव, ईमलिया, कपासी, गढ़र, ईटवा, टिकटौली, व्यासपुरा, मिनौरा ग्राम आच्छादित हैं।

ये भी पढ़ें :

“गपशप लंच” कार्यक्रम के तहत समाज में फैली कुरीतियों से मिहलाओं को किया जागरूप

Ajay Swarnkar

जालौन-खेत में मिली अज्ञात मोटरसाइकिल

AMIT KUMAR

माधौगढ़ कस्बे में बीकाॅम की छात्रा के अपहरण से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.