0आवारा गोवंशों को पकड़कर ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में भेजा
कालपी(जालौन)। कालपी नगर के बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में आवारा जानवरों तथा गोवंशों के स्वच्छंद में विचरण की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। पालिका के द्वारा रोजाना गाड़ियों में भरकर गोवंशों को सुरक्षित तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में भिजवाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों में अन्ना जानवरों तथा गोवांशो के भ्रमण करने की शिकायतें निरंतर मिल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशो को पकड़ा कर एवं पालिका की गाड़ी में बैठा कर ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है। यह कार्य पिछले 2 सप्ताह से निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि नगर में घूमने वाले पशुओं को उसरगांव, बरखेरा, शेखपुर गुढ़ा, मगरौल आदि कि स्थानों की गौशालाओं में भेजा गया है। अब तक 88 से अधिक गोवंशों को गौशाला में भेजा जा चुका है। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत एवं कर्मचारियों के मौजूदगी में प्रत्येक दिन चलाया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी के मुताबिक इस योजना से नगर के बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में आवारा तरीके से घूमने वाले जानवरों पर अंकुश लग जाएगा।
नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर गौवंशों के विचरण के खिलाफ चलाया गया अभियान
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
जालौन:परिवहन विभाग ने जारी की बिना फिटनेस/परमिट के चलने वाले वाहनों की लिस्ट
उरई वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत/पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर…