सोनी न्यूज़
जालौन

नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर गौवंशों के विचरण के खिलाफ चलाया गया अभियान

0आवारा गोवंशों को पकड़कर ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में भेजा
कालपी(जालौन)। कालपी नगर के बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में आवारा जानवरों तथा गोवंशों के स्वच्छंद में विचरण की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। पालिका के द्वारा रोजाना गाड़ियों में भरकर गोवंशों को सुरक्षित तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में भिजवाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों में अन्ना जानवरों तथा गोवांशो के भ्रमण करने की शिकायतें निरंतर मिल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशो को पकड़ा कर एवं पालिका की गाड़ी में बैठा कर ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है। यह कार्य पिछले 2 सप्ताह से निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि नगर में घूमने वाले पशुओं को उसरगांव, बरखेरा, शेखपुर गुढ़ा, मगरौल आदि कि स्थानों की गौशालाओं में भेजा गया है। अब तक 88 से अधिक गोवंशों को गौशाला में भेजा जा चुका है। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत एवं कर्मचारियों के मौजूदगी में प्रत्येक दिन चलाया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी के मुताबिक इस योजना से नगर के बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में आवारा तरीके से घूमने वाले जानवरों पर अंकुश लग जाएगा।

ये भी पढ़ें :

*प्रयास संस्था व युवाशक्ति टीम ने मैला ढोने बाले(स्वच्छकार), विधवा व बेसहारा गरीब परिवारों को किया राशनकिट वितरण*

Lavkesh Singh

कुठौंद का माधौगढ़ मार्ग हुआ तालाब में तब्दील

Lavkesh Singh

जालौन-कोरोना योद्धा महिला सशक्तिकरण टीम थाना प्रभारी रानी गुप्ता का विश्वमानवाधिकार परिषद ने किया सम्मान।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.