सोनी न्यूज़
जालौन पॉलिटिक्स

कोंच(जालौन) सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण का हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

कोंच(जालौन)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी दिनेश बर्दिया को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मुहल्ला पटेल नगर पुराना अस्पताल में अवैध रूप से सरकारी अस्पताल की जगह पर इमारत का निर्माण मस्जिद के रूप में हो रहा है। जबकि इस सम्बंध में पूर्व में भी जब मस्जिद का निर्माण चालू था तब विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा प्रशासन को सूचना देकर निर्माण कार्य रुकवाया था क्योंकि उक्त भूमि सरकारी अस्पताल की है। जिसमें आज भी जर्जर इमारत खड़ी है। फिर भी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इमारत का निर्माण मस्जिद के रूप में किया जा रहा है। जिसकी सूचना समय समय पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रशासन को दे रहा है। हिन्दू संगठनों ने चिकित्साधिकारी से मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन स्थान उरई को अवगत कराकर सरकारी अस्पताल की जगह में हो रहे अवैध कब्जा व निर्माण को रुकवाए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में हिन्दू संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य बजरंग दल जिला सहसंयोजक आकाश उदैनिया श्यामजी शर्मा नगर सहसंयोजक क्रश पाठक सन्दीप दुबे आदि संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

कांग्रेस ने लगायी मजदूर पंचायत, कहा मजदूर विरोधी है भाजपा सरकार

Ajay Swarnkar

मृतक मजदूर की पत्नी बीना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजी 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Ajay Swarnkar

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भाजपा को बनाया टारगेट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.