उरई:किसान संगठनों ने सिंचाई बंधु की बैठक में लघु सिंचाई व विद्युत विभाग को लिया आड़े हाथों

उरई(जालौन)। भारतीय किसान यूनियन, भाजपा किसान मोर्चा और भारतीय किसान संघ ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित सिंचाई बंधु की बैठक में विद्युत विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों की जमकर खबर ली और उन पर किसानों से जुड़ी योजनाओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालांकि बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने की नसीहत दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी विकास योजनाएं संचालित है उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाएं और संबंधित योजनाओं की समुचित जानकारी किसानों संगठनों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं जिससे योजनाओं की लाभ किसानों को मिले सके। भारतीय किसान यूनियन के नेता बलरामसिंह लम्बरदार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से भूसादान अभियान चलाने की बात कही। भूसा कटाने वाली मशीनों को लेखपालों के माध्यम से चिन्हित करने क सुझाव दिया। भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक ने लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग कराने वाले किसानों को बिना पंजीयन लौटाने का आरोप लगाया। अवर अभियंता रामकुमार पटेरिया ने बताया कि गहरी बोरिंग का 210 और मध्यम बोरिंग का 163 लक्ष्य था लेकिन बजट न मिलने के कारण इसे पूरा नही किया जा सका। भारतीय यूनियन के जिलाध्यक्ष द्विजेनद्र सिंह ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। बैठक में भाकियू नेता दिनेश गौर, सीबीओ हरेन्द्र सिंह तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.