सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

मटर की फली तोड़ने को लेकर वृद्ध के साथ मारपीट

मटर की फली तोड़ने को लेकर वृद्ध के साथ मारपीट

जालन। मटर की फली तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही युवक ने मारपीट कर दी। वहीं, रंजिश के चलते युवक ने वृद्ध के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर निवासी रिंकू ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही धर्मेंद्र खेत में जबरन मटर की फली तोड़ रहे थे। जब उसने फली तोड़ने से मना किया तो गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी।  उधर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी यासीन ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही सरताज परिवार के साथ रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते वह घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहा था। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जब मोहल्ले के लोग बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-अज्ञात युवक की ईट,पत्थर से कुचलकर की गई निर्मम हत्या पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

AMIT KUMAR

जालौन- लॉकडाउन के दौरान मनरेगा कार्य शुरू होने से मजदूरों के  खिले चेहरे।

Ajay Swarnkar

जालौन-मनरेगा के तहत100 मजदूरों को मिला काम ग्राम रुपापुर के नवनिर्वाचित प्रधान ने की शुरुआत।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.