बेटियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में किया जागरूक
उरई(जालौन)। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 4.0के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग जालौन से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा शहीद चंद्र शेखर आजाद इंटर कालेज उरई में बेटियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज की छात्राओं एवं जनमानस को महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर के द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, पोक्सो अधिनियम 2005, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी।
छात्राओं को बताया गया अगर उन्हें सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर किसी भी तरह के अश्लील वीडियो फोटो द्वारा परेशान किया जा रहा तो वह साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर शिकायत कर सकती और उरई में स्थित साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करा सकती है। पुलिस थानों में कार्यरत महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी, साथ यह भी बताया गया कि बेटियों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ाना चाहिए बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए व लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने बेटियों के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को मिटाने हेतु हम सभी को एकजुट होकर मिलकर प्रयास करना होगा तथा सुरक्षा हेतु महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 आदि के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर, जिला समन्वयक नीतू देवी तथा शहीद चन्द्र शेखर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नीरज निरंजन तथा प्रवक्ता मोहम्मद सरताज, अनुराग पाठक, मलखान कुशवाहा, गोविंद पाठक एवं कालेज समस्त स्टाफ, छात्राएं उपस्थित रही।