जालौन। अराजकतत्व द्वारा गांव में स्थापित कारसदेव मंदिर से भगवान शंकर की पिंडी उखाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा व दो कारतूस सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर स्थित कारसदेव के मंदिर में भगवान शंकर की पिंडी स्थापित है। शुक्रवार की सुबह गांव का ही युवक राकेश मंदिर में पहुंच गया और उसने भगवान शंकर की पिंडी को उखाड़कर फेंक दिया। इतना ही नहीं लोगों ने जब विरोध किया तो तमंचा लहराते हुए वह वहां से भाग गया था। भगवान शंकर की पिंडी उखाड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल कुलदीप तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और मंदिर में मूर्ति को पुर्नस्थापित कराया था। जिसके बाद मामला शांत हुआ था। उक्त मामले में पुजारी योगेंद्र ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में कोतवाली में सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि भगवान शंकर की पिंडी उखाड़ने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल कुलदीप तिवारी, एसआई कल्लू प्रसाद, कांस्टेबल रिंकू चाहर, प्रमोद कुमार व सचिन कुमार की टीम ने आरोपी राकेश को मलकपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।