सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

कालपी(जालौन)पुलिस ने रूकवाया सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण

कालपी(जालौन)। नगर के फुलपावर चैराहे के समीप सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने रूकवा दिया।
मालूम हो कि नगर के फुलपावर चैराहे के समीप आर्य कन्या इंटर कालेज के पीछे खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना पर नायब तहसीलदार राजेश पाल व नगर पालिका के आर.आई रामभवन सिंह व लिपिक शिशुपाल सिंह कोतवाल जितेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। वही पालिका के आरआई रामभवन सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य एक संस्था के द्वारा किया जा रहा था, जबकि उक्त जगह महिला पुलिस चैकी के लिये चुनी गई है। संस्था के पदाधिकारियों से भूमि सम्बंधी प्रपत्र मांगे गये है उसके बाद ही आगे कार्यवाही की जायेगी। वही इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या व प्रबंधिका के बीच जमकर नोकझोंक हुई। वही प्रबंधिका प्रीती जैतली ने बताया कि हाइवे निर्माण से पूर्व विद्यालय की दुकानें बनी हुई थी हाइवे निर्माण के दौरान दुकाने तोड़ दी गई थी उसी जगह पर बाउंड्री आदि निर्माण कराया जा रहा था। जमीन का पट्टा विद्यालय व समिति के नाम है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य बीमा की सरकार से मांग की।

AMIT KUMAR

कालपी(जालौन) 64 स्थानों में होगा होलिका दहन, पर्वाे को सदभाव से मनाने की बनी रणनीति

Ajay Swarnkar

बुन्देलखण्ड ओपन बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट के दूसरे दिन जूनियर बालक और बालिका वर्ग में बाँदा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.