कालपी(जालौन)। नगर के फुलपावर चैराहे के समीप सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने रूकवा दिया।
मालूम हो कि नगर के फुलपावर चैराहे के समीप आर्य कन्या इंटर कालेज के पीछे खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना पर नायब तहसीलदार राजेश पाल व नगर पालिका के आर.आई रामभवन सिंह व लिपिक शिशुपाल सिंह कोतवाल जितेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। वही पालिका के आरआई रामभवन सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य एक संस्था के द्वारा किया जा रहा था, जबकि उक्त जगह महिला पुलिस चैकी के लिये चुनी गई है। संस्था के पदाधिकारियों से भूमि सम्बंधी प्रपत्र मांगे गये है उसके बाद ही आगे कार्यवाही की जायेगी। वही इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या व प्रबंधिका के बीच जमकर नोकझोंक हुई। वही प्रबंधिका प्रीती जैतली ने बताया कि हाइवे निर्माण से पूर्व विद्यालय की दुकानें बनी हुई थी हाइवे निर्माण के दौरान दुकाने तोड़ दी गई थी उसी जगह पर बाउंड्री आदि निर्माण कराया जा रहा था। जमीन का पट्टा विद्यालय व समिति के नाम है।