जालौन। थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। यह निर्देश डीएम ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में अधीनस्थों को दिए। इस दौरान 7 शिकायतें पंजीकृत हुईं। जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। औरेखी निवासी रामबाबू ने बकाया रुपये न देने, भवानीराम निवासी रजनी देवी पत्नी रामकुमार ने टिन शैड डालकर प्लॉट पर कब्जा करने, खंडेराव निवासी संतोष कुमार ने इकराम द्वारा उधार लिए 20 हजार वापस न करने, विश्राम सिंह निवासी उदोतपुरा द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने व प्रभुदयाल निवासी खर्रा ने मंदिर के पास जमीन पर कब्जा की शिकायत की। वहीं, वंशगोपाल सिकरीराजा ने आम रास्ते में अतिक्रमण व लहचूरा निवासी सियाराम ने प्लॉट पर कब्जे की शिकायत की थी। इन दोनों शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में आयी शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को सौंपकर उनका समय से निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने अधीनस्थों को दिए। इस मौके पर एसडीएम सना अख्तर, सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल कुलदीप तिवारी, महिला चैकी इंचार्ज रानी गुप्ता, चैकी प्रभारी अतुल कुमार राजपूत, लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।