सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

कोंच(जालौन)लेबर विधुत का सामान लगभग कीमत पांच लाख रुपये का लेकर हुआ रफूचक्कर

कोंच(जालौन)। ग्राम बररू फफूंद थाना शाहील जिला औरइ या हाल निवासी सिकरी रोड ब्लाक अरुण सिंह पुत्र बलराम सिंह ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै विधुत विभाग में वैभव इंटरप्राइजेज के नाम से ठेकेदारी का काम करता हूं और मेरे कार्य मे लेबर बिबेक कुमार पुत्र बच्चीलाल निवासी खासवरा कानपुर देहात काम करता है। घटना 26 जनवरी 2023 की है। जब उक्त लेबर विवेक कुमार विद्युत का सामान बी क्रॉस लालटेन आई हुक स्टेक्लेम डेंजर क्लेम आदि लगभग कीमत पांच लाख रुपये का सामान महेंद्रा पिकप गाड़ी में लेकर भाग गया। जब मै उसे फोन करता हूं तो वह टाल मटोल करता है। अरुण सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए सामान वापस दिलाये जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

AMIT KUMAR

कोरियर से भेजी सोने की चेन के गायब होने पर पुलिस हरकत में

Ajay Swarnkar

गुमशुदा की तलाश

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.