सोनी न्यूज़
जालौन

कोंच(जालौन)विधुत लाइन के बगैर पोल बने सफेद हांथी

कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिधुत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को समय समय पर दिए जाते हैं। लेकिन लापरवाह विभाग उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए अपने हाल पर छोड़ देता है।

ऐसा ही एक मामला मुहल्ला भगत सिंह नगर वार्ड नम्बर 5 में मुस्ताक राज वाली गली में देखने को मिला जहां बिधुत विभाग ने अपने पोल तो गाढ दिए है। लेकिन उन पोलों पर बिधुत केविल नहीं बिछाई गई जिसके कारण बिधुत कनेक्शन उपभोक्ताओं को काफी दूर से कनेक्शन लाइन डालकर विद्युत का उपयोग करना पड़ रहा है। लम्बी दूरी के कारण आये दिन विधुत लाइन टूटती रहती है। जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उक्त के सम्बंध में मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी चांद काजी उर्फ अरसद अली ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी के के सिंह को एक पत्र देते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने थामा सपा का दामन 

Ajay Swarnkar

जालौन-पिछले दिनों हुई ट्रक चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

AMIT KUMAR

जालौन:जिला बार एसोसिएशन के द्वारा कलेक्ट्रेट मे मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.