कालपी(जालौन)। प्रदेश सरकार के द्वारा नौनिहालों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों के 8 अधिकारियों को प्रत्येक महीने गरुण ऐप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की गरुण एप से जांच कराई जाएगी।


खंड शिक्षा अधिकारी महेवा दिग्विजय प्रताप सिंह ने तहसील सभागार में आयोजित एक मीटिंग में अवगत कराया है कि शासन के द्वारा विद्यालयों की हकीकत को परखने के लिए गरुण एप की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, एडीओ, सीडीपीओ, चिकित्सा अधिकारी नायब तहसीलदार तथा पूर्ति निरीक्षक को गरुण एप से विद्यालयों की जांच करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर अधिकारीगण स्थानी जांच करेंगे तथा ग्रुप के माध्यम से जांच अपलोड कर देंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने एक- एक अधिकारी को पांच-पांच परिषदीय विद्यालयों की जांच करने का शासन ने दायित्व सौंपा है।