सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन:नगर पंचायत एट ने पंद्रह फुटा रोड को दस फुट में बदल दिया

उरई(जालौन)। नगर पंचायत एट के अम्बेडकर नगर मित्तल दाल मील के बगल पर मुख्य सड़क कई सालों से जल भराव की समस्या से जूझ रही थीं लेकिन अब सड़क एवं नालियों का निर्माण कार्य नगर पंचायत एट द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे सड़क की चैड़ाई 15 फुट एवं लम्बाई 30 मीटर दो से फुट का नाला भी बनवाना था सड़क को नाप कर चूना भी डलवाया जा चुका था लेकिन सड़क के बगल पर पचैरी का प्लाट है और उन्होंने अपने प्लाट की चैड़ाई लगभग 27 फुट बताई है। उनका प्लाट लगभग दो से तीन फुट सड़क के अंदर आ गया है। लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री या किसी भी तरह की लिखित को देखे बिना ही सड़क को 15 फुट से घटाकर दस फुट कर दिया गया है। जिसमें दो या तीन फुट का नाला भी है। 15 फुट से दस फुट की सड़क कराई जा रही है। जबकि उसी सड़क पर नगर पंचायत द्वारा बनाया गया नाला पहले से ही बीस फुट का है। फिर भी सड़क को दस फुट का किया जा रहा है । सड़क छोटी होने की वजह से बड़े वाहन आने जाने में भी परेशानी होगी। कोई कहने वाला नही है। और जो लोग कह भी रहे उनकी सुनी नही जा रही है। जिस बजह से सैकड़ों लोगों का आक्रोष देखने को मिला। यहां के लोगों का कहना है जब सड़क 16 फुट की थी तो इसे इस फुट क्यों कराया जा रहा है। इसे दोबारा से सड़क की चैड़ाई 16 फुट की जाय। नगर पंचायत द्वारा अगर सड़क 15 फुट पास कराई गई है। तो अब उसे घटाया क्यों जा रहा यह हमारी मांग है।

ये भी पढ़ें :

कुठौंद कस्बा में एक सप्ताह में आग लगने की तीसरी घटना

Lavkesh Singh

जालौन-गहोई महिला मंडल के तत्वाधान में हुआ निशुल्क नेत्र व दंत शिविर का आयोजन।

AMIT KUMAR

यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में मिल रहा जनता का व्यापक समर्थन -जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.