उरई(जालौन)। नगर पंचायत एट के अम्बेडकर नगर मित्तल दाल मील के बगल पर मुख्य सड़क कई सालों से जल भराव की समस्या से जूझ रही थीं लेकिन अब सड़क एवं नालियों का निर्माण कार्य नगर पंचायत एट द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे सड़क की चैड़ाई 15 फुट एवं लम्बाई 30 मीटर दो से फुट का नाला भी बनवाना था सड़क को नाप कर चूना भी डलवाया जा चुका था लेकिन सड़क के बगल पर पचैरी का प्लाट है और उन्होंने अपने प्लाट की चैड़ाई लगभग 27 फुट बताई है। उनका प्लाट लगभग दो से तीन फुट सड़क के अंदर आ गया है। लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री या किसी भी तरह की लिखित को देखे बिना ही सड़क को 15 फुट से घटाकर दस फुट कर दिया गया है। जिसमें दो या तीन फुट का नाला भी है। 15 फुट से दस फुट की सड़क कराई जा रही है। जबकि उसी सड़क पर नगर पंचायत द्वारा बनाया गया नाला पहले से ही बीस फुट का है। फिर भी सड़क को दस फुट का किया जा रहा है । सड़क छोटी होने की वजह से बड़े वाहन आने जाने में भी परेशानी होगी। कोई कहने वाला नही है। और जो लोग कह भी रहे उनकी सुनी नही जा रही है। जिस बजह से सैकड़ों लोगों का आक्रोष देखने को मिला। यहां के लोगों का कहना है जब सड़क 16 फुट की थी तो इसे इस फुट क्यों कराया जा रहा है। इसे दोबारा से सड़क की चैड़ाई 16 फुट की जाय। नगर पंचायत द्वारा अगर सड़क 15 फुट पास कराई गई है। तो अब उसे घटाया क्यों जा रहा यह हमारी मांग है।
जालौन:नगर पंचायत एट ने पंद्रह फुटा रोड को दस फुट में बदल दिया
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
जालौन:परिवहन विभाग ने जारी की बिना फिटनेस/परमिट के चलने वाले वाहनों की लिस्ट
उरई वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत/पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर…