सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ ने आधा दर्जन स्थानीय बैंकों का किया निरीक्षण

 

स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, पंजाब बैंक, सेंट्रल बैंक आदि में चैकिंग अभियान चलाया
जालौन। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ ने स्थानीय बैंकों का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किग में खड़े वाहनों को भी चेक किया एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।


सोमवार को सीओ उमेश पांडेय ने अपराध रोकने की दृष्टि से नगर में स्थित स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, पंजाब बैंक, सेंट्रल बैंक आदि में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरों को देखा। सीसीटीवी कैमरों के एंगल को देखकर आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही बैंक में लगे सायरन को लेकर और मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों से भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई। बैंक में आए लोगों के आईडी कार्ड भी चैक किए गए और उनसे बैंक में आने वाले काम को लेकर भी जानकारी ली। बैकों के गेट पर तैनात गार्डों को बताया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बैंक परिसर में अथवा बैंक के आसपास दिखता है तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी जाए, जिससे तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें :

भारत को आजाद कराने में गांधी जी का अहिंसक रास्ता हम सबको इस बात की प्रेरणा देता है:जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना

Ajay Swarnkar

पूर्व मन्त्री बाबूराम एम कॉम के नाम प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कर दी गयी श्रद्धांजलि

Ajay Swarnkar

जालौन-आम आदमी पार्टी ने जनता को बताई योगी सरकार की साल की नाक़ामियाँ।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.