उरई(जालौन) भाकपा ने विधुत विभाग के जुल्म,तानाशाही व फर्जी बिजली चोरी रिपोर्ट के विरोध में किया प्रदर्शन

उरई(जालौन)। आज भाकपा माले के बैनर तले विधुत विभाग की जुल्म और तानाशाही उपभोक्ताओं के फर्जी बिजली चोरी रिपोर्ट कर नाजायज सम्मन शुल्क वसूलने, विद्युत उपभोक्ताओं का मानसिक आर्थिक शोषण विधुत की बढ़ी दरों को लेकर भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राजीवकुशवाहा एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष का. राम सिंह चैधरी का. हरिशंकर का. हरनारायण रिक्शा चालक अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देते हुए एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष का. रामसिंह चैधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस प्रकार बिजली दरों की बेतहाशा वृद्धि ने आम जनता को लूटने उनका उत्पीड़न करने और उनको परेशानी जो मुहिम छेड़ दी है वह बिजली के निजीकरण की तरफ ले जा रही है। एक तरफ जहां विद्युत विभाग का बिजली के निजीकरण की तरफ सरकार बन रही हैै। वहीं दूसरी तरफ बिजली चोरी की बेतहाशा रिपोर्ट करवा कर जनता से लूटमार की जा रही है

जनपद जालौन के अंदर हजारों भोक्ता परेशानी झेलते हुए आज उच्चतम न्यायालय हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटा रहे हैं। विद्युत चोरी की फर्जी रिपोर्ट ओं के नाम पर जनता से अवैध वसूली की जा रही है। प्रदर्शनकारियों पर लिखे मुकदमे वापस होना चाहिए इसी क्रम में भाकपा माले के जिला सचिव राजीव कुशवाहा ने कहा कि बरसार थाना कोटरा के रामस्वरूप कुशवाहा के यहां मीटर लगा हुआ है। इसके बाद भी फर्जी बिजली चोरी में रिपोर्ट करवाई गई और उनको लगातार परेशान किया गया इस पर रामस्वरूप इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं इसके बाद भी बिना नोटिस बिना सूचना के रामस्वरूप के घर पर ना होने के बाद भी दोबारा कार्यवाही नाम पर विद्युत विभाग द्वारा रामस्वरूप कुशवाहा के गांव बरसात में आमीन एवं पुलिस कर्मियों को भेजकर विद्युत विभाग ने उनकी डोरी कटवा ली और उनका कनेक्शन काट दिया प्रदर्शन को कामरेड हरिशंकर ने संबोधित करते हुए रिक्शा वाले हरनारायण पर जुल्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने पुलिस वालों को जेल भेजने हरनारायण को न्याय देने के लिए कहा कि एसपी को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए केवल लाइन हाजिर हल्का पनिशमेंट मात्र है। विद्युत विभाग की नादिरशाही और तानाशाही मानसिक उत्पीड़न की जांच होना चाहिए फर्जी विद्युत रिपोर्टों पर तुरंत जांच कर तमाम अधिकारियों के निजी संपत्तियों की जांच होना चाहिए राजाराम वर्मापल्लेदार यूनियन अध्यक्ष के ऊपर फर्जी विद्युत चोरी कामुकदमा किया गया। पूरन सिंह राहि या को भी मीटर लगे होने के बाद भी बिजली चोरी में फसाया गया ऐसे तमाम उपभोक्ता आज जनपद जालौन के अंदर परेशान हो रहे हैं विद्युत विभाग के इन फर्जी बिजली चोरी पर तुरंत रोक लगाई जाए 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाना चाहिए गरीबों पर विद्युत भार बढ़ाने की जांच की जाना चाहिए विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए मीटरों की जांच की जाना चाहिए उपर्युक्त संदर्भों पर आज प्रदर्शन कर राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन भेजने वालों में प्रमुख रूप से बाबू रमेश चंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा अनिल रामअवतार घनश्याम रविकांत रामबाबू जय राम प्रजापति नरेंद्र शामिल रहे।
फोटो परिचय-प्रदर्शन करते भाकपा माले के कार्यकर्ता
फोटो नम्बर-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.