रिक्शा मालिकों/चालकों में मच गया हड़कम्प
कालपी(जालौन)। शनिवार को रिक्शा तथा आटो चालकों से लाइसेंस शुल्क की वसूली के लिये नगर पालिका ने नगर पालिका के सामने अभियान चलाकर दर्जन भर आपे व रिक्शा चालकों से शुल्क लिया। कुछ चालकों ने स्वेच्छा से शुल्क जमा करा दिया।
शनिवार को सफाई निरीक्षक सुनील राजपूत, शिशुपाल यादव के साथ राजस्व निरीक्षक रामभवन ने कर्मचारियों के साथ टैम्पो व रिक्शा आदि से उक्त शुल्क जमा कराने की कार्रवाई शुरू हुई। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि ऑटो व रिक्शा चालकों से लाइसेंस शुल्क 10 हजार 280 रुपये वसूल किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष का शुल्क अगर वे अदा नहीं करते है तो पालिका उनपर कार्यवाही करेगी। इसी दौरान कई चालकों को स्वेच्छा से निर्धारित शुल्क जमा करा दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभियान चलाया गया। में कई टैपो चालकों ने कुछ समय की मोहलत मांगी। उन्होंने बताया कि पैरों से रिक्शा खींचने वालों पर भी दबाव बनाया गया। कर अधिकारी ने बताया कि प्रति रिक्शा 150 रुपये जमा कराने का प्रावधान है। किराये पर रिक्शा चलाने वाले के बजाय केवल रिक्शा मालिक से ही शुल्क वसूल किया जायेगा। इस दौरान रिक्शा चालकों में हड़कम्प मच गया