निस्तारण न होने से फरियादी आये मायूस नजर
जालौन। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता किया गया। इस मौके पर 18 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे फरियादी मायूस नजर आए।
लोगों की समस्या का त्वरित और एक ही स्थान पर निस्तारण हो सके। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान का आयोजन किया जाता है। लेकिन सरकार के इस प्रयास में उदासीनता के चलते फरियादियों की शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं हो पाता है। एसडीएम सना अख्तर की अध्यक्षता में तहसील परिसर में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें सर्वाधिक 13 शिकायतें राजस्व विभाग की थी। बिजली विभाग व नगर पालिका की 2-2 एवं पुलिस विभाग की 1 शिकायत पंजीकृत हुई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, गौरव कुमार, शहादुलाह, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।