सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 18 फरियादियों ने की शिकायत रिजल्ट “जीरो बटे सन्नटा”

निस्तारण न होने से फरियादी आये मायूस नजर
जालौन। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता किया गया। इस मौके पर 18 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे फरियादी मायूस नजर आए।
लोगों की समस्या का त्वरित और एक ही स्थान पर निस्तारण हो सके। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान का आयोजन किया जाता है। लेकिन सरकार के इस प्रयास में उदासीनता के चलते फरियादियों की शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं हो पाता है। एसडीएम सना अख्तर की अध्यक्षता में तहसील परिसर में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें सर्वाधिक 13 शिकायतें राजस्व विभाग की थी। बिजली विभाग व नगर पालिका की 2-2 एवं पुलिस विभाग की 1 शिकायत पंजीकृत हुई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, गौरव कुमार, शहादुलाह, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर किसान की हुयी दर्दनाक मौत

Ajay Swarnkar

प्रधानमंत्री डिजिटल ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत 150 बच्चों को दिए गए प्रमाणपत्र

Ajay Swarnkar

जालौन-पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से पुत्र ने खुद को मारी गोली।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.