सोनी न्यूज़
जालौन पॉलिटिक्स

उरई:राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को कागज पर ही नहीं धरातल पर दिखना चाहिए: धर्मवीर प्रजापति

विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: प्रभारी मंत्री

उरई(जालौन)। जनपद के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित और शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आम जनमानस शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को कागज पर ही नहीं धरातल पर भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए और किसी भी योजना में बिचैलियों का प्रवेश न होने पाए।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का सदुपयोग हो, जनपद में कुछ सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है समुदाय शौचालय बंद है ऐसे स्थानों पर पहुंचकर लोगों को सामुदायिक शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि अस्पताल में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 419 गौशालाओं में 42 हजार से अधिक गोवंश संरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद से निराश्रित गोवंश को कैटल कैचर से पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जा रहा है। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, उप जिलाधिकारी, केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चैहान, आदि सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

वसूली में लापरवाही पर दो समितियों के सचिव निलम्बित

Ajay Swarnkar

जालौन-खेत पर किसान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत।

AMIT KUMAR

कोंच(जालौन)सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 13 शिकायते मौके पर दो का निस्तारण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.