सोनी न्यूज़
जालौन

उरई:आगामी 11 फरवरी की लोक अदालत के आयोजन को लेकर तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक

उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल की अध्यक्षता में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


इस बैठक में नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल ने उपस्थित तहसीलदारों से कहाकि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस हेतु चिन्हित राजस्व वादों का अधिकतम निस्तारण किया जाना है। उन्होंने लोकअदालत की सफलता हेतु तहसील बार अध्यक्षध्सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सामन्जस्य एवं उनके द्वारा वादकरियों को सुलह हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल तथा इसमें ग्राम स्तर पर लेखपालों का सहयोग लिये जाने हेतु उन्हें निर्देशित किया। इस पर उपस्थित तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन ने बताया कि बैठक में समस्त तहसीलदारों ने लोकअदालत के कार्य में सहयोग हेतु पीएलवी की ड्यिूटी लगाये जाने का आग्रह किया। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा तहसीलदारों को आश्वस्त किया गया। बैठक में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिवध्तहसीलदार कालपी सुशील कुमार, तहसीलदार जालौन बलराम गुप्ता, तहसीलदार कोंच आलोक कटियार एवं नायब तहसीलदार माधौगढ़ शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिला दीवानी न्यायालय परिसर उरई में नोवल कोरोना के रोकथाम और इससे बचाव के उपाय हेतु की गई जगह-जगह हाथ धोने के लिये हैण्डवाॅश और सैनेटाईजर की व्यवस्था

AMIT KUMAR

जालौन:अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना इन नम्बरो पर दे

Ajay Swarnkar

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत बांटे गए ट्रेकसूट व स्मार्ट टीवी

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.