सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

एट/जालौन:एक मकान में जुआं खेल रहे 5 जुआरियो को पुलिस ने दबोचा

जनपद जालौन
थाना एट पुलिस द्वारा मोहल्ला अम्बेडकर कस्वा एट स्थित एक मकान में जुआं खेल रहे 05 जुआरियो को मालफड/जामातलाशी के 8130 रू, और 52 अदद ताश पत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके, सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।

ये है गिरफ्तार 5 जुआरियो का विवरण
1 – सुनील पुत्र रमेश बरार नि0 मु0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना एट जनपद जालौन
2 – गगन चौधरी पुत्र देवेन्द्र चौधरी नि0 मु0 गाँधीनगर कस्बा व थाना एट जनपद जालौन
3 – सतीश पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 मु नईबस्ती नि0 कस्बा व थाना एट जनपद जालौन
4 – सुरजीत कुमार पुत्र अम्बेडकर नि0 मु0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना एट जनपद जालौन
5 – कमलेश कुमार बरार पुत्र धमीराम नि0 अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना एट जनपद जालौन ।

ये भी पढ़ें :

जालौन-बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।

AMIT KUMAR

कालपी(जालौन) अधिकारियों की नाक के नीचे भांग की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है गांजा

Ajay Swarnkar

जालौन-असंतुलित होकर बाइक सड़क पर फिसली चालक घायल

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.