कोंच(जालौन)। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष हरी सिंह निरंजन व महामंत्रीनरेंद्र पुरोहित की अगुआई में दिन मंगलवार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह व तहसीलदार आलोक कटियार को सौंपते हुए बताया कि वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा अधिबक्तागण के हितार्थ 6 सूत्रीय मांग पत्र 16 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को दिया था जिस पर मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा बिना किसी सार्थक कदम के निस्तारित कर दिया गया तब वार काउंसिल की बैठक में उक्त मांगों की स्वीकृति हेतु संघर्ष के रूप में वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर हम सभी अधिबक्तागण अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर बिरोध प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री से अधिबक्तागणों के हितार्थ कार्यवाही का अनुरोध करते हैं जिनमें प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए एवं अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिबक्ताओं के लंबित दावों को शीघ्र भुगतान कराते हुए जिले में अधिबक्ताओं के चेम्बरों का निर्माण कराया जाए वहीं अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए और 40 बर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिबक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए साथ ही साथ एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट को भी लागू किया जाए। इस दौरान पूर्व वार संघ अध्यक्ष संजीब तिवारी पूर्व वार संघ महामंत्री राम शरण कुशवाहा छोटेलाल अग्रवाल कुलदीप सोनकिया के के श्रीवास्तव असित मिश्रा नवल किशोर जाटव योगेंद्र आरुसिया दीनानाथ निरंजन अनंतपाल सिंह जितेंद्र पांडेय सहित तमाम अधिबक्तागण मौजूद रहे।