कालपी:6 सूत्रीय मांगों का अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

0अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तथा पेंशन योजना पर दिया जोर
कालपी(जालौन)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आव्हान पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बार एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा तथा समस्याओं के निदान करने की मांग उठाई।
मंगलवार को कचहरी परिसर सभी अधिवक्ता एकत्रित हो गए तथा संगठन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुशील कुमार सिंह को सौंपते हुए अवगत कराया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए तथा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए। जिलों एवं तहसील में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए। एडवोकेट संरक्षण एक्ट लागू कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव, अमर सिंह निषाद, जय वीर सिंह यादव, राजेंद्र तिवारी, राजेश कुमार यादव, प्रभु दयाल पासवान, सतीश चंद्र निषाद, वरुण प्रताप सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, इस्लाम अहमद, सफीक अहमद, मनोज जाटव, अंशुल कुलश्रेष्ठ, गोलू श्रीवास्तव, दीपचंद सैनी, राम बघेल प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचैरी, कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह समेत पुलिस जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.