कालपी(जालौन)। सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों के द्वारा 2 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिसके बाद तहसीलदार ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई।
सरकार द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा माह बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा 2 किमी. लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार राजेश पाल के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला एमएसबी इंटर कॉलेज से लेकर अमलतास तक बनाई गई, साथ ही उनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी, जो लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही थी। कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विशेष सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि हादसे में प्रतिदिन हजारों लोग जान गंवाते है, जिस कारण कई परिवार उजड़ जाते हैं, इसीलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।