जालौन (उरई)। भाजपा सभासद के पुत्र को एक अन्य सभासद प्रतिनिधि द्वारा जातिसूचक गालियां देने एवं घर में घुसकर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित सभासद पुत्र ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
भाजपा सभासद राजकुमार वर्मा के पुत्र ललित कुमार उर्फ ईलू ने पुलिस को बताया कि उनके घर में काम चल रहा है। रविवार की शाम वह मोहल्ले में ही स्थित कुएं के पास खड़े होकर मजदूरों का हिसाब कर रहे थे। तभी वहां एक अन्य सभासद प्रतिनिधि रामवीर उर्फ भूरे यादव चार पांच अज्ञात साथियों के साथ आ गए और रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो जातिसूचक गालियां देने लगे और हॉकी, डंडों से सभी ने मारपीट शुरू कर दी। वह बचने के लिए अपने घर भाग गए तो उक्त लोग भी पीछे से आ धमके और जबरन घर में घुसकर मारपीट करने लगे। जिसमें उसे चोटें आई हैं। उसे पिटता हुआ देखकर जब मोहल्ले के लोग आए तो उक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। भाजपा सभासद पुत्र के साथ हुई मारपीट के बाद सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा समेत अन्य भाजपा नेता भी कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने सभासद पुत्र की तहरीर पर सभासद पुत्र का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त संदर्भ में कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच एवं आरोपी की तलाश कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। बता दें, उक्त सभासद पुत्र के साथ आरोपियों ने करीब 6 माह पूर्व भी मारपीट की थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी।