सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

कोंच(जालौन) बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए नुक्कड़ नाटक कर अविभावकों को किया जागरूक

निपुण भारत मिशन के तहत किया गया नुक्कड़ नाटक
कोंच(जालौन)। निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक करके छात्रों एवं अविभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
जानकारी के अनुसार दिन रबिबार को तहसील परिसर के समीपस्थ कैलिया बस स्टैंड परिसर में यूपी एस इंद्रा कन्या विद्यालय के राम कुमार शर्मा व नोडल अधिकारी निपुण भारत मिशन धर्मेंद्र बबेले की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर बच्चों ने नागरिकों एवं अविभावकों को जागरूक किया जिसमें नोडल अधिकारी ने बोलते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य अविभावकों को जागरूक करना है। जिससे वह अपने बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए नियमित भेजें और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के खातों में जो धनराशि भेजी जाती है। उससे बच्चों की स्कूल ड्रेस जूता मोजा बस्ता आदि क्रय करें न कि उस धनराशि को अपने परिवार पर व्यक्तिगत खर्चे के खर्च कर दें। इस दौरान के पी एम मालवीय नगर से नीतू कुशवाहा पीएस कन्या से फिदोष बेगम पीएस भगत सिंह नगर से शमा वानो दिनेश नामदेव सहित छात्र छात्राएं एवं अविभावक मौजूद रहे।
फोटो परिचय-नुक्कड़ नाटक से जागरूक करती छात्र-छात्राएं
फोटो नंबर-४

ये भी पढ़ें :

जालौन-तेजतर्रार एसआई साबिर अली को मिली उरई कोतवाली में अहम जिम्मेदारी।

AMIT KUMAR

डॉ भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Ajay Swarnkar

उप्र में अपराध बेलगाम हो गया है:अखिलेश यादव

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.