वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया है. जानकारी के अनुसार दुघर्टना में 50 लोगों के दबने की आशंका है. करीब 18 लोगों के मौत की खबर है. हालांकि अभी तक मृतकों व घायलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. उधर पुल गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. इलाके को स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया है. उधर मौके स्थानीय प्रशासन को लोगों के रोष का भी सामना करना पड़ा. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं.जानकारी के अनुसार कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया. इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गई. वहीं कई लोग भी दब गए. मामला सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा का है. जानकारी के अनुसार ये पुल अर्से से बन रहा है. हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां का दौरा किया था तो इस पुल का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया था. लोगों ने बताया कि पुल का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है, बस आखिरी काम चल रहा था. आज अचानक एक हिस्सा नीचे आ गिरा.जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया.
वाराणसी हादसे पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव:- सरकार से अपेक्षा मुआवजा ही नहीं जांच भी कराएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को वारणसी घटना को देखने के लिए मौके पर भेजा साथ में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी भी भेजे गए
वाराणसी में हुए हादसे में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, कहा-अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश