जालौन में जनता दल (यूनाइटेड)ने शराब बन्द करने को लेकर दिया ज्ञापन 

उरई(जालौन)- जनता दल यूनाइटेड पार्टी के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म व नौनिहालों के भविष्य को दांव पर रखकर आबकारी विभाग द्वारा मंदिरा की बिक्री की जा रही हैं। और मोहल्ला रामनगर अजनारी रोड पर आबकारी विभाग द्वारा दो ठेके अंग्रेजी शराब ठेका और बियर शॉप दिए गए हैं।
जिस की वास्तविक स्थिति कुछ इस प्रकार है ठेकों के ठीक बगल में क्रमांक 100200 मीटर औऱ 300मीटर पर श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर ,राम जानकी मंदिर व मां काली मंदिर स्थित है। जबकि उरई नगर का गौरव कही जाने वाली शिक्षा संस्थान दयानंद वैदिक महाविद्यालय मात्र 442 मीटर एवं नौनिहालों  के भविष्य को स्वरूप देने वाली संस्था वंडर प्ले पब्लिक स्कूल ठीक ठेके के सामने है।
इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांग्रेस कार्यालय इसके पास में ही स्थित है। इतनी सघन बस्ती एवं देवस्थल और संस्थान के पास होने के कारण यहां निरंतर ही भीड़ भरी रहती है। इन दोनों अराजकता ,छीटाकशी गाली गलौच एवं अभद्रता, मारपीट जैसी घटनाएं निरंकारी होती रहती हैं स्थानीय दुकानदार भी इसके कारण परेशान हैं उरई के निकट स्थित अजनारी,टीमरो, कोटरा आदि ग्रामों के लिए साधन भी यहीं से मिलते हैं जिससे यहां पर महिला एवं अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिससे निवेदन है कि कृपया करके प्रकरण को गंभीरता को  देखते हुए उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे एक बेहतर भारत का निर्माण करने में सहयोग कर सकें।
और कहा कि हो सके तो शराब यूपी में बन्द होना चाहिए। जिससे  लूट, डकैती, हत्यायें, व रोड़ हादसों में कमी आएगी।
और सरकार को जल्द ही बिहार की तरह पूरे यूपी में शराब बन्द करनी चाहिए।
ज्ञापन देते समय – गोविंद सिंह राधे(जिला अध्यक्ष ),यादवेंद्र सिंह जादौन(प्रदेश सचिव उत्तर), सौरभ सिंह(युवा जिलाध्यक्ष), अवध बिहारी,राजू दुबे, विनोद यादव ,अंकुर राजा, दिनेश शर्मा(जिला सचिव), सुनील पटेल,  विनोद यादव(बुंदेलखंड अध्यक्ष) राजीव दुबे कुकरगांव,ललिता, सविता,मांस कुकरगांव,संदीप,बृजेश,साजन* आदि शामिल रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.